कल सपा कार्यालय में मनाई जाएगी अहिल्याबाई होलकर की 299 वी जयंती*
समाजवादी पार्टी के *राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव* के आह्वान पर और *प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल* के निर्देशानुसार इतिहास की प्रसिद्ध राजमाता *अहिल्याबाई होलकर की 299 वी जयंती कल दिनांक 31 मई 2024 को सुबह 11:00 बजे* समाजवादी पार्टी कार्यालय मती कानपुर देहात में मनाई जाएगी। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि समय अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित होकर राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालें।
राघव अग्निहोत्री
विधानसभा अध्यक्ष भोगनीपुर समाजवादी पार्टी कानपुर देहात
